बच्चों को मोबाइल की दुनिया से बाहर कैसे लाए।। How to get rid of mobile habit of kids
बच्चों को मोबाइल की दुनिया से बाहर कैसे लाए। How to get rid of mobile habit of kids.
मोबाइल की आदत- अगर आपका बच्चा भी मोबाइल से चिपका रहता है तो आपको सतर्क रहने की जरूरत है। आपकी बच्चों का ज्यादा मोबाइल का इस्तेमाल उसके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव डालता है। मोबाइल के ज्यादा देखने से आखें, गर्दन तथा कई शारीरिक बीमारियों का वह शिकार हो सकता है।
बच्चों की मोबाइल की लत छुड़ाने के उपाय।
१ आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में हम अपने बच्चों को ज्यादा समय नहीं दे पाते हैं। कई बार वह कोई बात या जानकारी पूछने पर हम उसे टालने के लिए उन्हें मोबाइल देकर चुप करते कराते हैं। ऐसे समय में हम उनके प्रश्न का उत्तर देना चाहिए। उनके साथ ज्यादा समय व्यतीत करना चाहिए।
२ घर पर खाली समय में घर कामों में बच्चों की मदद ले उनको छोटे-छोटे काम करना सिखाए।
३ बच्चों की पसंदीदा एक्टिविटी में उनकी मदद करें।
4 उन्हें जो पसंद है वह क्लास भी लगा सकते हो जैसे आर्ट्स, ड्राइंग, खेल, डांस आदि।
५ बच्चों को प्रकृति की जानकारी दें। मैदानी खेल के लिए प्रेरित करें।
६ अपने बच्चों को अलग-अलग रचनात्मक काम देते रहें जिससे उनका सर्वांगीण विकास हो।
७ बच्चे बड़ो को देखकर उनका अनुकरण करते हैं। इसलिए उनके सामने आप भी मोबाइल का ज्यादा उपयोग ना करें। मनोरंजन की अच्छी किताबें बच्चों को दिलाए ।
बच्चों पर यह तरीके ना आजमाए।
१ किसी काम या पढ़ाई होने के बाद मोबाइल देने का प्रॉमिस ना करें। जिससे कि बच्चों का आपके प्रति नकारात्मक भावना उत्पन्न होगी
२ मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए बच्चों की पिटाई ना करें! इससे वह अपनी लत पूरी करने का और कोई रास्ता ढूंढ लेगा इससे उसका और ज्यादा नुकसान होगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Govardhanwahul@gmail.com