संदेश

क्रिकेट खेल के नियम और मैदान। लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

क्रिकेट खेल और नियमो की विस्तृत जानकारी।

चित्र
  क्रिकेट  क्रिकेट आज छोटे से गांव से लेकर हर जगह खेले जाने वाला खेल है। छोटे बच्चे इसे गली अथवा आंगन में भी एक खेल खेलते नजर आते हैं आज क्रिकेट का भी अलग-अलग फॉर्म तरीके से खेला जाता है जैसे 20-20 वनडे, टेस्ट मैच और डे नाइट मैच खेली जाती है।  क्रिकेट खेल पिच  क्रिकेट की खेल पिच 22 यार्ड की होती है। इसकी की चौड़ाई 10 फीट होती है पीछे के दोनों छोर में विकेट लगी होते हैं।   विकेट   3 स्टंप्स और उस पर दो बेल्स इस तरह से विकेट बनती है। विकेट की चौड़ाई 9 इंच और जमीन से 28 इंच ऊँचा होती है। खिलाड़ी  क्रिकेट यह दो टीम के बीच खेले जाने वाला खेल है इसे इसे खेल में 11 खिलाड़ी प्रत्यक्ष मैदान में खेलते हैं और पांच खिलाड़ी अतिरिक्त होते हैं। टीम में एक कप्तान और एक उप कप्तान भी होता है। उप कप्तान कप्तान की अनुपस्थिति में टीम का काम संभालता है।   क्रिकेट साहित्य सूची  1 थाई पैड 2 स्टम्प्स 3 स्ट्रोकिंग हैमर 4 हेलमेट 5चेस्ट गार्ड 6 बैटिंग ग्लोव्स 7 लेग पैड 8 बेल्स 9 बॉल 10बैट 11 एब्डोमिनल गार्ड 12 विकेट, कीपर ग्लोव्स 13 एल्बो गार्ड रन बनाना (स्कोरिंग) फलंदाज अपने बॅट से अगर शरीर के किसी हिस्से को बॉल