बालासन करने की विधि और लाभ। How to do practice balasana।

 बालासन करने की विधि और लाभ। How to do practice balasana।

 बालासन यह एक संस्कृत शब्द है इसमें ( बाल+ आसन) बाल का अर्थ होता है शिशु और आसन का मतलब मुद्रा शिशु जैसी मुद्रा। कभी-कभी बालक इसी अवस्था में सोते हैं यह एक आराम की स्थिति है।

 बालासन करने की विधि 

१ सबसे पहले आप योगा मैट पर वज्रासन में बैठ जाए।

२ इस अवस्था में दोनों हाथ ऊपर की ओर सीधे कर सांस भरना है।

 ३ अब कमर से सामने की ओर सांस छोड़ते हुए अपना माता जमीर पर टेक देना है।

 ४ अगर आपका माथा जमीन पर टिकने में दिक्कत हो तो अपना हाथ के पंजों की मुठ्ठी बनाकर उसपर अपना सर कम से कम 5 मिनट रखना है।

५ अब सांस भरकर ऊपर मूल स्थिती वज्रासन में आ जाए।


 बालासन के फायदे

१ बालासन नियमित रूप से करने से पाचन क्रिया में सुधार होता है।

 २ पेट की सभी समस्याओं में लाभ होकर चर्बी कम होती है।

 ३ रीड की हड्डी लचीली और मजबूत होती है।

 ४ पैर के सभी अंगों का विकास होता है।

 ५ रक्त प्रवाह सिर तक होने से मानसिक शांति और एकाग्रता बढ़ती है।

 नोट- १  घुटना या पैर में चोट हो तो यह आसन ना करें।

 २ उच्च रक्तचाप या सिर दर्द में भी यह आसन नहीं करना चाहिए।





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गर्मी के दिनों में अपनी सेहत का ख्याल रखें। Take care of your health during summer.

खिलाड़ी की दिनचर्या कैसी होनी चाहिए?

खो-खो खेल का मैदान और नियम की जानकारी।