एक अच्छे खिलाड़ी के गुण विशेष।Characteristics of a good player
एक अच्छे खिलाड़ी के गुण विशेष। Characteristics of a good player
१ समय का पाबंद - जीवन में किसी भी लक्ष्य को हासिल करना है या फिर कोई चीज पाना है तो हमें वक्त की कीमत को समझना होगा। अपने सभी काम समय पर पूरे करने होंगे। जैसे खिलाड़ी का पूरा दिन क्रम वर्कलोड से बना होता है। सुबह उठने से लेकर वक्त पर वर्कआउट,डाइट और नींद आदि सभी चीजें वक्त के अनुसार ही करने होते हैं। इसलिए जो भी वक्त की कदर करते हैं, या वक्त के पाबंद होते हैं वह अपने लक्ष्य में जीत हासिल करते हैं।
२ सीखने की भुख - एक खिलाड़ी अपनी गलतियों से बहुत ज्यादा सीखता है। अपनी हर कोशिश में वह अनुभव मिलाकर फिर से पूरी ताकत के साथ लड़ता या खेलता है। इसलिए उसे उसकी सीखने की भुख कभी नहीं मिटतीl
३ नम्रता सहनशीलता - एक अच्छा खिलाड़ी का व्यवहार अपने टीम और खेल के प्रति नम्र होता है। अपनी इसी गुणविशेष के कारण वह सबका दिल जीतता है, जिसका फायदा उसे विपरीत परिस्थितियों में होता है। खिलाड़ी काफी सहनशील होते हैं कई बार खेल के दौरान चोट लगना खिलाड़ी के लिए कस्ट भरा होता है। कई बार खेल से बाहर भी होना पड़ता है। चोट के अलावा भी कई चुनौतियों का सामना खिलाड़ियों को करना पड़ता है।
४ सकारात्मक विचार - एक अच्छा खिलाड़ी हमेशा पॉजिटिव सोचता है। जिसके परिणाम परिस्थितियों में भी वह पूरे आत्मविश्वास के साथ लड़ता या खेलता है। उससे उसके इसी विचार से बाकी टीम भी प्रेरित होकर अच्छा प्रदर्शन करती है ।
५ नेतृत्व कौशल - एक अच्छा खिलाड़ी हर परिस्थितियों में अपने लक्ष्य के प्रति सकारात्मक रहता है। अपनी टीम अपने सहचारी खिलाड़ियों से मिलजुल कर रहता है। टीम में किसी को परेशान देखकर उसकी परेशानी को दूर करता है। एक अच्छा खिलाड़ी कोई भी जिम्मेदारी उठाने के लिए आगे आकर अपनी काबिलियत से उस काम को अच्छे से निभाता है, अपने टीम का नेतृत्व करता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Govardhanwahul@gmail.com