ताड़ासन की विधि और फायदे।

ताड़ासन की विधि और     फायदे।

ताड़ासन : खड़े रहकर किए जाने वाले प्राथमिक आसन में से यह एक आसन है। ताड़ासन यह शब्द संस्कृत के ' ताड' मतलब पर्वत और आसन का अर्थ मुद्रा होता है। तो इस आसन में पर्वत की तरह मुद्रा होने से इसे ताड़ासन कहते हैं।

 ताड़ासन करने की विधि :

 १ आपको सीधे खड़े होना है। 

२ पैरो के बीच थोड़ी दूरी रखना है।

३ दोनों हाथ लंबी सांस लेकर सिर के ऊपर लाय। 

४  दोनों हाथ सर पर लेकर आए, अपनी उंगलियों को आपस में बांध ले।

५ अपनी हाथ को ऊपर उठाते हुए पैर के पंजो पर खड़े हो जाए।

 ६ इस दौरान अपने हाथ भी ऊपर की तरफ खिंचाव ( स्ट्रेस ) दे।

 ७ 10 से 15 सेकंड तक इसी अवस्था में रहे, सांस धीरे-धीरे लेते रहे ।

 ८ सांस छोड़ कर अपनी शुरुआती अवस्था में आए ।  

 ९ इस आसन को कम से कम 10 बार दोहराएं।

 ताड़ासन को नियमित रूप से करने से होने वाले लाभ।

 १ पीठ और कमर दर्द में राहत मिलती है।

 २ हमारे शरीर धारणा में सुधार होता है ।

 ३ बढ़ते बच्चों की लंबाई बढ़ने में सहायक आसान है ।

४ शरीर का संतुलन बढ़ाने में मदद होती है।

 ५ इसे नियमित करने से एकाग्रता बढ़ती है।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गर्मी के दिनों में अपनी सेहत का ख्याल रखें। Take care of your health during summer.

खिलाड़ी की दिनचर्या कैसी होनी चाहिए?

खो-खो खेल का मैदान और नियम की जानकारी।