खिलाड़ियों को लाभदायक आसन वीरभद्रासन 3। Beneficial posture Virabhadrasana 3 for players

खिलाड़ियों को लाभदायक आसन वीरभद्रासन 3 
Beneficial posture Virabhadrasana 3 for players

 वीरभद्रासन पोज़ 3 -
जो लोग शरीर दृष्टि से मजबूत और तंदुरुस्त होते हैं। उन्हें अपने पैरों की कार्य क्षमता बढ़ाने के लिए यह आसन काफी लाभदायक होता है।

वीरभद्रासन पोज़ 3 -


 वीरभद्रासन पोज़ 3 करनेकी विधि-

 १ योग मैट पर पैर में थोड़ा अंतर रखकर सीधे खड़े हो जाए।

२ दाहिने तरफ मुड़कर सामने का पैर बाहर की तरफ मोड़ ले।

३ अब सामने झुक कर दहीने टांग पर खड़े हो जाए।

४ पिछला पैर पीछे की तरफ कमर से बराबर उठाएं।

५ दोनों हाथों को सामने की ओर रखें।

६ इस तरह से एक टांग पर शरीर का पूरा भार ले, हाथ और पिछला पैर एक लाइन में सीधा रखने की कोशिश करें।

७ इस अवस्था में 30 सेकंड तक रुके रहे।

८ अब यह क्रिया दूसरे पैर से दोहराए।


 इस आसन से पैर, कंधा, गर्दन, पीठ के स्नायु और फेफड़ों को काफी लाभ होता है।

वीरभद्रासन पोज़ 3 - आसन के लाभ

१ टांगों के सभी स्नायु मजबूत बनते हैं।

२ बॉडी का पोश्चर सुधरता है।

३ शरीर संतुलन बढ़ता है।

४ एकाग्रता बढ़ती है।

५ पाचन शक्ति सुधरती है।

६ खेल कौशल को कौशल्य पूर्ण तरीके से खेलने में सहायता होती है।


          वीरभद्रासन पोज़ 3 - video

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Govardhanwahul@gmail.com

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गर्मी के दिनों में अपनी सेहत का ख्याल रखें। Take care of your health during summer.

खिलाड़ी की दिनचर्या कैसी होनी चाहिए?

दौड़ प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी।