ठंडी के दिनों में स्वास्थ से जुड़ी इन बातों का ध्यान रखे।
ठंडी के दिनों में स्वास्थ से जुड़ी इन बातों का ध्यान रखे।
मौसम बदलने के साथ हमें नए मौसम मे घुलने मे थोड़ा समय लगता है। इस दौर में हमारा मौसम के बदलाव का असर हमारे शरीर पर होता है। इस बदलते मौसम में खुद को ढालने में हमें कुछ समस्या का सामना करना पड़ता है। ऐसे में सर्दी, बुखार जैसे रोग इस समय ज्यादा तकलीफ देते है, इसलिए बदलते मौसम के साथ हम कुछ बातों का ख्याल रखें तो हम इस बदलाव का अच्छे से मुकाबला कर मौसम के अनुसार खुद को ढाल सकते हैं।
ठंडी के दिनों मे ध्यान रखने वाली बाते।
1 सर्दी के दिनों में गर्म कपड़े पहने।
2 अपने सिर कान और पैर को ढक कर रखें। इसलिए गरम टोपी, मौजे आदि का प्रयोग करें।
3 खाने में पौष्टिक आहार का सेवन करें।
4 फल और सब्जियों का भरपूर मात्रा में प्रयोग करें।
5 ठंडी के दिनों में पानी का ज्यादा सेवन करें।
6 शरीर में गर्मी बनाए रखने के लिए नियमित रूप से व्यायाम, वॉकिंग, योगा आदि की प्रैक्टिस करें।
7 खाने में तले पदार्थों को कम करे या छोड़ दे।
8 ठंड के समय में खाने में नमक का प्रयोग कम मात्रा में करें इससे दिल की बीमारियों का खतरा रहता है।
9 सर्दियों में ड्राई फूड का सेवन करना काफी फायदेमंद होता है
10 सर्दी के दिनों में ज्यादा भूख लगती है इसलिए ओवर डायट से बचना चाहिए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Govardhanwahul@gmail.com